झारखंड के पलामू जिले में शराबी पति मनोज ने अपनी पत्नी सरिता देवी की हत्या कर दी. शराबी पति मनोज कुमार अपनी ही पत्नी के हत्या करने के बाद शव के पास बैठकर रो रहा था.
क्या है मामला आईए जानते हैं
मिली जानकारी के अनुसार पलामू जिले के पाटन गांव में बुधवार की रात में शराबी मनोज ने अपनी पत्नी सरिता देवी की गला दबाकर मार डाला. इसके बाद पत्नी के शव के पास बैठकर रो रहा था. ग्रामीणों ने इसे देखा और इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी. प्रशासन अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. ग्रामीणों से पूछताछ किया.
कुछ ग्रामीणों ने बताया की पति पत्नी शराब पीकर रोज लड़ाई झगड़ा करते थे. पत्नी की हत्या करने के बाद शराबी मनोज ने पत्नी के शव के बगल में बैठकर रो रहा था. जिसे ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना. पुलिस के घटना से पता चला की सरिता देवी का बड़ा बेटा विकास कुमार है और विकास कुमार से पूछताछ करने पर पता चला की माता-पिता दोनों शराब पीते थे. शराब पीकर दोनों लड़ाई झगड़ा करते थे.
विकास कुमार ने बताया की शाम को 5:00 बजे वह काम से लौटा कर देखा कि उसका मां बाप दोनों शराब पिए हुए हैं. लेकिन वह खाना पीना खाकर बाहर चला गया. उसे वक्त तक दोनों में कोई झगड़ा नहीं हो रहा था. विकास कुमार ने बताया कि मां-बाप दोनों शराब में पैसे उड़ा देते थे.
इसलिए उसे खाने पीने का बहुत परेशानी उठाना पड़ता था. वह 13 वर्ष की उम्र में कम पर जाता था. विकास कुमार ने बताया कि हम लोग दो बहन एक भाई हैं. बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. एक बहन और एक भाई का खर्चा भी उसी को उठाना पड़ता है.
घटना की जानकारी के बाद पुलिस प्रशासन ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया. आपको बता दें पुलिस गाड़ी को देखते ही शराबी पति मनोज भागने लगा था. जिसे ग्रामीणों के द्वारा धेरकर पकड़ा गया. इसके बाद शराबी मनोज ने घटना के बारे में जानकारी दी और अपना जुर्म कबूल किया.
