Homeप्रदेशझारखंडझारखंड के चाईबासा रिमांड होम से बाल कैदियों को भगाने का वीडियो...

झारखंड के चाईबासा रिमांड होम से बाल कैदियों को भगाने का वीडियो वायरल हो रहा है, क्या है इसकी सच्चाई पूरा जाने

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा रिमांड होम से 21 बाल कैदियों को भगाने का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से फैल रहा है. आपको बता दे मिली जानकारी के अनुसार जबरन गेट खोलकर 21 बाल कैदी को भागने के लिए एक सिपाही वीडियो में दिख रहा है.

यह घटना पश्चिमी सिंहभुम जिले के चाईबासा में हुई. झारखंड में जब आदिवासियों का महापर्व सरहुल मनाया जा रहा था. उसी समय चाईबासा थाना क्षेत्र के जिला स्कूल के पास समाज कल्याण महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित एक बाल ग्रह से 21 बाल कैदी फरार हो गया. भागने से पहले उन्होंने रिमांड होम में जाकर तोडफोड भी किया. 21 बाल कैदियों में से तीन को उनके घर वाले देर रात वापस रिमांड होम पहुंचा.

एक बड़ी बाजार के पास घूम रहा था. उसे पड़कर जवानों ने रिमांड होम पहुंचा. अभी बाकी बचे 17 बाल कैदियों की तलाश पुलिस कर रही है. हर जगह छापेमारी भी की जा रही है. यह घटना मंगलवार को शाम 6:00 बजे की हुई है. सूचना यह भी मिला है कि तीन पुलिसकर्मी घायल भी हो गए हैं. बाल कैदियों के रिमांड होम से भागने की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन और पश्चिमी सिंहभुम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी समेत कई अधिकारी छानबीन में छूटे हुए हैं.

डीसी ने कहा दोषी पदाधिकारी और सिपाही पर होगी सख्त कार्रवाई. मिली जानकारी के अनुसार इस रिमोट डिमांड हम में कुल 85 बाल कैदी मौजूद थे. इसमें एक बच्चों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. कुछ अन्य बाल कैदी के साथ उसका झगड़ा भी होता था. बाल कैदियों ने रिमांड होम के लोहे के गेट को जोर-जोर से धक्का देने लगे. इस गेट में लगे लोहे का सर्किल खुल गया.

गेट के लेहे का सर्किल खोलने के बाद बाल कैदियों ने दाहिनी तरफ लगी लोहे की ग्रिल को तोड़ दिया. और रिमांड होम में जाकर जमकर तोडफोड भी किया. सीसीटीवी, कुर्सी, कैमरा और अन्य सामान को भी तोड़ दिया. सुरक्षाकर्मी ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बाल कैदियों ने उन पर रसोई गैस सिलेंडर फेक कर घायल कर दिया. उसके बाद वह सीधे भाग कर मैन गेट की तरफ निकले. बताया जा रहा है कि सरहुल जुलूस के वजह से भागने में सफल हो गया.

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
26.8 ° C
26.8 °
26.8 °
83 %
0.9kmh
100 %
Sat
27 °
Sun
31 °
Mon
29 °
Tue
29 °
Wed
31 °

Most Popular