Homeप्रदेशझारखंडगुरुवार को दिल्ली से रांची आने वाली इंडिगो विमान खराब मौसम के...

गुरुवार को दिल्ली से रांची आने वाली इंडिगो विमान खराब मौसम के कारण 30 मिनट तक हवा में हिलता रहा इसे देख यात्रियों का होश उड़ गया.

गुरुवार को दिल्ली से रांची आने वाला इंडिगो विमान खराब मौसम की वजह से 30 मिनट तक हवा में हिलता रहा. इसमें सफ़र कर रहे हैं यात्री यात्रियों ने बताया की इंडिगो विमान ने दोपहर 1:20 पर दिल्ली एयरपोर्ट से रांची के लिए उडी थी. इसके बाद विमान दिल्ली से लगभग 350 किलोमीटर चली थी. अचानक दोपहर 2:20 पर लगभग 4000 फीट की ऊंचाई पर विमान के अंदर से बाहर कुछ दिखाई नहीं दे रहा था.

खराब मौसम के वजह से ऐसा होना संभव है. विमान के लड़खारने से सभी यात्री घबरा गए. यात्रियों ने बताया कि हमारी मनोदशा ऐसी हो गई थी जैसे जीवन अब यहीं पर खत्म होने वाली है. लगभग 2:45 की स्थिति इतना भयानक थी की सभी लोग डरे हुए थे. डर के मारे वह लोग चिल्ला रहे थे. लेकिन एक बात सामने आई की इन परिस्थितियों में क्रू मेंबर तान्या यात्रियों के पास आई और सभी को हौसला बढ़ने लगी.

इसे भी पढ़े- झारखंड के पलामू जिले में एक शराबी पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी क्या है मामला आइए जानते हैं

उसने यात्रियों से कहा कि डरने की जरूरत नहीं है. खराब मौसम में विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई जाएगी. आप हौसला बनाए रखें. इसकी चिंता ना करें हम सभी यात्रियों को सुरक्षित लैंडिंग करवाएंगे. इस बात पर बैठे यात्रियों को बहुत धैर्य मिला. लेकिन उनके अंदर का डर खत्म नहीं हुआ. क्रू मेंबर तान्या बार-बार सभी यात्रियों के पास आती थी और समझती बुझाता थी.

इसके बाद 3:38 पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग कराई गई. विमान की लैंडिंग होते हैं यात्रियों ने राहत की सांस ली और सभी यात्री विमान से निकलने के लिए परेशान हो गया. उन्हें सफलतापूर्वक नीचे उतर गया. यात्रियों ने कहा कि हमारा इस टाइप का पहला एक्सपीरियंस रहा हम तो इतना घबरा गए थे. अब लगता था कि हमारे जीवन की अंतिम क्षण आ गई है. खैर सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया है और सभी यात्री राहत की सांस ले रहे हैं.

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
26.3 ° C
26.3 °
26.3 °
84 %
0.7kmh
100 %
Sun
31 °
Mon
29 °
Tue
29 °
Wed
31 °
Thu
31 °

Most Popular