गिरिडीह जिले के पंचबा में खुशी मार्ट में भीषण आग लग गई. जिसमें एक महिला और एक बच्ची फस गए. आग पूरी तरह से दुकान को अपने चपेट में ले लिया.

क्या है घटना आइए जानते हैं
गिरिडीह जिले के पंचबा थाना क्षेत्र के मारवाड़ी मोहल्ले में एक खुशी मार्ट में भीषण आग लग गई. आग लगने से दुकान में फंसी एक महिला की मौत हो गई तथा एक बच्ची अभी भी उसमें फांसी हुई है. इसकी जानकारी कुछ लोगों ने दिया. दुकान के मालिक दिनेश डालमिया के घर और दुकान दोनों में आग की लपेटे इतनी तेजी से फैली की आसपास के इलाके में तहलका मच गया.
लोग आग लपटो को देखकर डर गया और अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए. आग की लपेटे इतनी तेज हो चुकी थी की दुकान के सारे समान को अपने चपेटे में ले लिया. लोगों ने बताया कि आग में एक महिला और एक बच्ची घर के अंदर फांसी हुई है बाद में महिला की मौत हो गई बच्ची अभी भी अंतर फांसी हुई है.

चार लोगों को सुरक्षित घर से निकल गया है. आग लगने के बाद लोगों ने पुलिस प्रशासन को सूचित किया. प्रशासन दमकल गाड़ी को लेकर तुरंत मौके पर पहुंचे. लगभग 5 घंटा के बाद आग पर काबू पाया गया है. प्रशासन और दमकल गाड़ी के कर्मियों की वजह से काफी लोगों को सुरक्षित बाहर निकल गया.
इसे भी पढ़ें-पलामू के मोदीनगर थाना में आग लग गई जिससे बहुत सारी गाड़ी जल के राख हुए
आग इतनी भयानक थी कि दमकल गाड़ी का एक गाड़ी की पुरी पानी खत्म हो गई फिर भी आग नहीं बुझा. दूसरी गाड़ी मौके पर पहुंची इसके बाद आग बुझाया गया लगभग 5 घंटे लग गए इससे सुरक्षा प्रयास में. दुकान में रखे सारे सामान जलकर राख हो गया.
