Homeप्रदेशझारखंडकोडरमा जिला में महिला की लास मिला, ससुराल वालो के ऊपर सक...

कोडरमा जिला में महिला की लास मिला, ससुराल वालो के ऊपर सक मायके वालो को

कोडरमा जिले में एक महिला की लाश मिली है, क्या है पूरी घटना विस्तार से जाने, कोडरमा जिले के नवलशाही, थाना क्षेत्र स्थित फुलवरिया इलाके में एक धर, से एक महिला विवाहित महिला की लाश मिली है, इस महिला के ससुराल वालों का कहना है उसने आत्महत्या की है, लड़की के माता-पिता का कहना है कि, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है, महिला का नाम ललिता देवी है जो 28 वर्षीय महिला है, जो डोमचांच के बीघा गांव के निवासी है

जानकारी के अनुसार ससुराल वालों ने महिला को दो बार जहर खिला के मरने की कोशिश की, मृतिका ललिता देवी के मायके वालों का कहना है, महिला का शादी 2011 में अंशु मेहता नामक व्यक्ति से हुई थी, के बाद दोनों में विवाद होने लगे, विवाद बढ़ने लगा, 2016 में, अंशु मेहता ने अपनी पत्नी को ओपन डिस की दवा के साथ जहर खिला दिया था, लेकिन उसके माता-पिता ने उसे समय पर हॉस्पिटल लेकर उसकी जान को बचा लिया गया था, फिर दोबारा उसे जहर मिला के मरने की कोशिश की गई, उसके बाद फिर से वह ठीक हो गई इलाज के बाद

ललिता देवी मायके वालों ने बताया कि उसकी हत्या की गई है, ललिता देवी का एक पुत्र है और एक बेटी है, घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस वाहन आकर्षक को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुँचाया गया, स्थानी पुलिस जांच पड़ताल कर रही पूरी घटना के बारे मे !

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
26.3 ° C
26.3 °
26.3 °
84 %
0.7kmh
100 %
Sun
31 °
Mon
29 °
Tue
29 °
Wed
31 °
Thu
31 °

Most Popular