मुरादाबाद के छजलैट क्षेत्र में एक युवक की हत्या हो गई. आपको बता दें युवक को रुपए देने के बहाने घर बुलाकर बंधक बना लिया गया 6 घंटे तक मारपीट की गई जिससे उसकी मौत हो गई.

क्या है घटना आइए जानते हैं
मिली जानकारी के अनुसार कुचावली गांव निवासी अनिल कुमार के घर में 19 अप्रैल को सुबह चोरी करने के लिए काजीपुरा निवासी निखिल और यश घर में घुस गये थे. इसी बीच अनिल कुमार जग गया उसने निखिल और यश को पकड़ लिया.
अनिल दोनों के साथ मारपीट करने लगा लेकिन गांव के लोगों ने पंचायत करके समझौता कर दिया. इसके बाद निखिल के परिवार वालों का कहना था कि सोमवार को सुबह 10:00 बजे यश ने रुपए देने के बहाने निखिल को अपने घर बुलाया था निखिल ने फुफेरे भाई ज्ञानेंद्र को साथ लेकर बाइक से पहुंचा.
उसके बाद अनिल दो लड़कों को लेकर यश के घर पहुंच गया दोनों को बांध दिया और निखिल के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. 6 घंटे तक उसे बुरी तरह से लाठी डंडों से मारता रहा इसके बाद निखिल ने दम तोड़ दिया.
किसी तरह फुफेरे भाई ज्ञानेंद्र अनिल के चुंगल से छूटकर भाग गया.
गांव पहुंचकर परिवार वालों को सारी घटना की जानकारी दी. परिवार वाले थाने पहुंचे और थाना प्रभारी को लेकर जिसके घर पहुंचे. पुलिस को आता देख सभी आरोपी भाग गए. पुलिस ने यश के घर से निखिल का शव बरामद किया.
मिली जानकारी के अनुसार यश को पुलिस थाने लाई और पूछताछ की इस पर जानकारी मिली कि यश पर निखिल के ₹5000 उधर थे जिसमें 2000 दे दिए थे.
बाकी ₹3000 देने के लिए घर बुलाया था तभी उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस को जानकारी मिल की अनिल की दबंग गई गांव में अधिक है. जब उसने मारपीट शुरू किया था तो चीख है गांव तक सुनाई दी थी. परिवार वाले पुलिस को साथ लेकर आरोपी के घर गए.
पुलिस को आता देख आरोपी घर छोड़कर भाग गए. परिवार वाले रुपए देने के बहाने युवक को बुलाकर हत्या करने की बात कही इस पर एसपी देहात कुमार आकाश सिंह ने घटना की पूरी जानकारी ली और लगातार छापेमारी की जा रही है आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए.
