यूपी के झांसी में एक पति पवन ने अपनी पत्नी और एक युवक के बीच अवैध संबंध का आरोप लगाया और पुलिस को फोन किया. झांसी में एक पति ने अपने पत्नी और एक युवक के बीच अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए यूपी पुलिस को फोन किया और उन्हें रंगे हाथों पकड़ा. पति पवन ने यह भी आरोप लगाया कि यह दोनों मेरी हत्या कर देंगे.
क्या है मामला आइए जानते हैं
मिली जानकारी के अनुसार पति पवन ने अपना वीडियो वायरल करके यह कहा कि मेरी पत्नी और एक युवक के बीच अवैध संबंध है और वह दोनों मेरी हत्या कर देंगे यह बोलकर उसने पुलिस प्रशासन से मदद मांगा. पति ने बताया कि 2 दिन पहले उसने अपनी पत्नी की वीडियो कॉल लगाया था. उसे शक था कि घर के अंदर कोई है. इस बात पर उसने यूपी पुलिस को 112 नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने घर के अंदर से एक युवक को पकड़ कर थाने ले गया.
पुलिस ने पत्नी और युवक से पूछताछ करना शुरू किया तो पत्नी ने बताया कि उसकी तबीयत खराब थी तो उसने एक युवक को बुलाया था. पत्नी ने युवक के साथ अवैध संबंध से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने युवक को छोड़ दिया. झांसी के मऊरानीपुर निवासी एक पति पवन ने वीडियो वायरल कर बताया कि उसकी शादी करीब 7 साल पहले हुई है वह बाहर काम करता है. पत्नी एक स्कूल में लिपिक है.
उसका 6 साल का बेटा है. पति पवन ने बताया कि वह 6 माह पहले उसने मोबाइल फोन पर चैट करते हुए किसी से पकड़ लिया था. समझने के बाद भी पत्नी नहीं मानी. पति पवन अब अलग रहने लगा था. बच्चों को देखने के लिए उसने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल किया था तभी उसको लगा कि घर के अंदर कोई है.
इसके बाद उसने पुलिस को फोन किया. पुलिस तुरंत उसके घर पहुंची अंदर जाने के बाद एक युवक को पकड़ लिया पति पवन ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और उसकी प्रेमी मुझे मारने की धमकी दे रहे हैं. वीडियो में मारने अपनी जान का खतरा बताते हुए प्रशासन से मदद मांगी थी.
