Homeप्रदेशउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश कानपुर जिले में अब घर का नक्शा पास करवाना होगा...

उत्तर प्रदेश कानपुर जिले में अब घर का नक्शा पास करवाना होगा महंगा.

उत्तर प्रदेश कानपुर जिले की खबरें आ रही है बताया जा रहा है कि कानपुर जिले कानपुर विकास प्राधिकरण ने नक्शा पास करने की फीस बढ़ा दी है. आपको बता दे कानपुर विकास प्राधिकरण ने मंगलवार से यह नियम लागू किया है. जमीन पर मकान बनाने का सपना देखने वाले लोगों को अब नक्शा पास करने के लिए फीस ज्यादा देना होगा.

शहर के साथ बिठूर और अकबरपुर माटी में भी नक्शा पास करने के लिए पहले की अपेक्षा 5% पैसा अधिक खर्च करना पड़ेगा. मिली जानकारी के अनुसार 2022-23 में नक्शा पास करने का शुल्क प्रति वर्ग मीटर 2250 रुपया था. वर्ष 2024 से 25 में 2370 रुपया और अब 2473 रुपया वर्ग मीटर हो गया है. करीब 2 साल में प्रति वर्ग मीटर 223 रुपया का शुल्क बढ़ गया है.

बिठूर और अकबरपुर में 2022 से 23 में प्रति वर्ग मीटर 525 रुपए शुल्क था. जो कि अब 610 रुपया हो गया है. आपको बता दें नशे में विकास शुल्क देना होगा. शहर में 100 वर्ग मीटर के भूखंड का नक्शा पास करने से पहले विकास शुल्क के रूप में 10000 रुपए खर्च करने होंगे. इसके अलावा मालवा शुल्क और शमन शुल्क भी लिया जाएगा. आपको बता दे शमन शुल्क प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से रेट बढ़ा दिया गया है.

100 वर्ग मीटर में 2024 -25 में 24.95 लगते थे जो कि अब 26.05 रूपया लग रहे हैं. वहीं अगर 100 से 300 मीटर की बात करें तो पहले 37.45 रुपए लगते थे लेकिन अब 39.10 लग रहे हैं. इसी तरह 301 से 500 वर्ग फीट मीटर का पहला 49.40 रुपए लगते थे अब यह 51.55 रुपए लग रहे हैं. इसी तरह 501 से 2000 वर्ग मीटर का पहला 62.25 रुपया लगता था अब यह बढ़कर 64.95 रूपया लग रहा है. इसी तरह 2000 वर्ग मीटर से अधिक होने पर पहले 62.25 लगता था. अब यह 64.29 लग रहा है.


इसी तरह मालबा शुल्क भी बढ़ा दिया गया है. वर्ष 2024 -25 में 49.85 रुपए प्रति वर्ग मीटर 52 रुपए प्रति वर्ग मीटर बढ़ा दिया गया है. अब नक्शा पास करने के लिए नहीं दर लागू हो चुकी है इस दरो से पैसा लगेगी.

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
27.5 ° C
27.5 °
27.5 °
82 %
1.1kmh
96 %
Sat
27 °
Sun
32 °
Mon
27 °
Tue
29 °
Wed
32 °

Most Popular