Homeदेश - विदेशसाईं बाबा का दर्शन करने वालों को मिल रहा है 5 लाख...

साईं बाबा का दर्शन करने वालों को मिल रहा है 5 लाख का बीमा

साईं भगवान को मानने वाले श्रद्धालुओं के लिए है बहुत बड़ी खुशखबरी, शिर्डी आने वाले भक्तों के लिए, उनकी सुरक्षा के लिए साईं संस्थान ने बड़ा फैसला लिया है, शिरडी वाले साईं बाबा के भक्त संस्थान के मुख्य कार्यकारी,गोरक्ष गाडिलकर ने बताया कि शिरडी आने वाले श्रद्धा को ₹500000 का दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाएगा यह बीमा उन श्रद्धालुओं के लिए है, तो साईं बाबा आधिकारिक वेबसाइट,http://online.sai.org.in पर दर्शन, भक्त निवास, अभिषेक पूजा और अन्य सेवाओं की बुकिंग करते हैं.

आईए जानते हैं इस योजना के बारे में, बताया कि ऑनलाइन बुकिंग के बाद घर से शिरडी तक की यात्रा के दौरान दुर्घटना होने पर प्रत्येक श्रद्धालुओं को ₹5 लाख का बीमा कवर दिया जा रहा है, इस दुर्घटना बीमा योजना का, कार्य 30 मार्च से शुरू हो गया है, साईं भक्तों पर इसका कोई बोझ नहीं डाला जाएगा, इस कार्यक्रम को करने के लिए संस्था के ओर से बीमा कंपनी को 1 वर्ष के लिए 48 लख रुपए का भुगतान किया जा चुका है, पिछले कुछ दिनों में बहुत सारी, सुविधा देने के लिए भक्तों के लिए निर्णय ले चुके हैं,

यह योजना से श्रद्धालुओं को होगी बहुत बड़ी सुविधा, यह योजना शुरू होने पर श्रद्धालुओं को इस योजना से राहत मिलेगी, साईं संस्थान की ओर से श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न सेवाएं और सुविधाएं प्रदान की जाएगी, इस बीमा योजना से भक्तों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की घटना पर आर्थिक सहायता मिलेगी, संस्था के इस कार्यक्रम से भक्तों में संतुष्टि का भाव बना रहेगा

साईं बाबा से जुड़ी कुछ बातें शिरडी का साईं मंदिर दुनियाभर में प्रसिद्ध है, यहां सालों भर भक्तों का तांता लगा रहता है। महाराष्ट्र में स्थित शिरडी प्रमुख धार्मिक स्थल है। यहां साईं मंदिर से जुड़े और कई मंदिर भी हैं। मान्यता है कि साईं बाबा अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करते.

RELATED ARTICLES
Jharkhand
heavy intensity rain
24.3 ° C
24.3 °
24.3 °
94 %
1.6kmh
100 %
Fri
30 °
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
31 °
Tue
32 °

Most Popular