Homeदेश - विदेशजयपुर सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

जयपुर सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

जयपुर सड़क हादसे में एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो जाने से परिवार में मातम छा गया. एक साथ पांचो शव उनके घर लाया गया. शव के आने के बाद पूरे मुहल्ले में कोहरा मच गया. सभी लोग चिखने और चिल्लाने लगे. इस हादसा में इलाके के हर लोग इकट्ठा हो गए हैं और सब की आंखें नम हो गई.

क्या है घटना यह जानते हैं
यह घटना लखनऊ में ठाकुरगंज के रहने वाले एक परिवार की है. इस परिवार में ऐसा हो जाएगा. वह किसी ने नहीं सोचा था. परिवार के पांच सदस्य की मौत रविवार सुबह जयपुर जिले में एक सड़क हादसे में हो गया. किसी ने इस घटना के बारे में नहीं सोचा था.

सबसे बड़ी बात है कि सभी लोगों भगवान के दर्शन करने के लिए खाटू श्याम मंदिर जा रहे थे. जयपुर में सामने से तेज रफ्तार में ट्रेलर से उनकी कार टकरा गई. यह टक्कर इतनी भयानक था की कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में माता-पिता बेटा बहू पोती की मौत हो गई.

यह भी पढ़े-रांची के तामाड़ क्षेत्र में चैत्र माह के अवसर पर भूत प्रेतो की बारात निकाली गई

यह हादसा होने के बाद इलाके में मातम छाया हुआ है. इस दुर्घटना ने पूरा घर ही गुजार दिया सोमवार को 50000 को लखनऊ के ठाकुरगंज लाया गया. एक साथ पांचो शव को देखकर मुहल्ले के लोग का कलेजा हिल गया. पूरे मुहल्ले के लोगों की आंखें नाम हो गई.

परिवार के लोगों ने बताया ट्रेलर ने अभिषेक की कार में टक्कर मार दी और यह टक्कर इतना भयानक था की कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार अभिषेक उनकी पत्नी प्रियांशी, बेटी श्री, पिता सत्य प्रकाश, मां रामादेवी की मौके पर मौत हो गई.

दुर्घटना में ट्रेलर पलट गया. आपको बता दे परिवार के सदस्य शनिवार को भांजे की जन्मदिन की पार्टी मनाने के बाद रविवार की सुबह 5:00 बजे दो कार से बहन और अभिषेक का परिवार खाटू श्याम मंदिर के लिए निकाला था. अभिषेक की कार में अभिषेक का पूरा परिवार था और दूसरी कार में बहनोई अपने परिवार के साथ थे.

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
28.2 ° C
28.2 °
28.2 °
79 %
1.8kmh
100 %
Sat
28 °
Sun
32 °
Mon
27 °
Tue
29 °
Wed
32 °

Most Popular