आजकल इंसान में इंसानियत खोते जा रही है लोग अजब गजब तरह के हरकतें करते नजर आ रहे हैं इंसान के अंदर दया नाम की चीज खत्म होते जा रही है इसी चीज को दिखाते हुए हम आपको असम के एक दिल दहलाने वाली घटना बताते हैं एक बुजुर्ग व्यक्ति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी का सिर काटकर अलग कर दिया और सिर को टोकरी में रखकर साइकिल से थाने पहुंच गया

क्या है घटना आइए जानते हैं
मिली जानकारी के अनुसार असम के चिराग जिले में एक 60 वर्ष से व्यक्ति जिसका नाम बितिश हाजोंग है. उसने अपनी पत्नी बजंती हाजोंग की हत्या कर उसका सिर काट डाला और थाने पहुंच गया बितिश हाजोंग मजदूर का काम करता है.
पुलिस के अनुसार दोनों पति-पत्नी के बीच लंबे समय से लड़ाई-झगड़े चलते आ रहे थे. हमेशा घरेलू हिंसा का शिकार दोनों हुआ करते थे. कुछ पड़ोसियों ने बताया कि रोजाना छोटे-छोटे झगड़ा उनके होते रहते थे और वह भयानक बन जाते थे. शनिवार की रात बितिश हाजोंग काम करके घर लौटा और लड़ाई-झगड़ा शुरू हो गया और यह लड़ाई-झगड़ा इतना भयानक रूप ले लेगा यह किसी ने नहीं जाना था.
इसे भी पढ़ें-पत्नी की प्रताडना से तंग आकर आईटी के प्रोफेशनल ने की आत्महत्या
बितिश हाजोंग ने झगड़े के दौरान तेज हथियार से अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद सिर को साइकिल की टोकरी में रखकर पुलिस थाने पहुंच गया. यह पुलिस थाना बल्लमगुडी क्षेत्र में आता है. पुलिस थाने पहुंच के बितिश हाजोंग ने आत्मसमर्पण कर दिया और पुलिस को सारी घटना बता दी.
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बितिश हाजोंग के घर गया और उसकी पत्नी का शव बरामद किया इसके बाद पुलिस प्रशासन ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
