Homeदेश - विदेशअलीगढ़ में एक नई घटना घटी अपनी होने वाली सास के साथ...

अलीगढ़ में एक नई घटना घटी अपनी होने वाली सास के साथ भागा दूल्हा क्या है मामला आइए जानते हैं

अलीगढ़ में एक घटना से लोगों का होश उड़ गए. जब दूल्हा अपनी होने वाली सांस के साथ ही भाग गया. सास और दूल्हा दोनों के भागने से घर वाले परेशान.

आईए मामला जानते हैं
अलीगढ़ में अपनी सास के साथ भागा दूल्हे की तस्वीर जब दुल्हन को मिली तो दुल्हन और उसके पिता तस्वीर देखकर बौखला गया. वह बोले हमारा इसे रिश्ता खत्म हो चुका है. बेटी ने भी मां से कहा की, मां तूने जो किया उसके बाद अब वह जिए या मरे मुझे तुमसे कोई मतलब नहीं है.

आपको बता दे अलीगढ़ में एक महिला अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे साथ भाग गई. दोनों का कब से रिश्ता चल रहा था यह किसी को पता नहीं था. मिली जानकारी के अनुसार भागने का खबर सामने तब आई जब उन दोनों ने एक फोटो खींचकर अपने फेसबुक और व्हाट्सएप में लगाया. फेसबुक स्टेटस देखने के बाद महिला की बेटी और महिला के पति बौखला गया. आपको बता दे की सास अपने दामाद के साथ कब से रिलेशनशिप में थी यह खबर किसी को पता नहीं था.

दूल्हा का रिलेशन अभी यहां पर जुड़ने वाला ही था. तभी यह पता चला की दूल्हा सास के साथ भाग गया है और भागने की खबर किसी को नहीं थी. जब उनकी तस्वीर व्हाट्सएप स्टेटस पर आई तब दूल्हा के जो होने वाली दुल्हन है उसको पता चला. सास के पति को पता चला तो उसने दोनों को जमकर खड़ी खोटी बोला.

आपको बता दे सास भागने से पहले घर के जेवर और नगदी पैसे भी लेकर भागे हैं. यह घटना अलीगढ़ के मनोहरपुर गांव का है. जितेंद्र कुमार बेंगलुरु में काम करता था. कुछ महीने पहले उसने अपनी बेटी शिवानी का रिश्ता राहुल के साथ तय किया था. बेटी की शादी के लिए पिता ने ₹500000 का जेवर तैयार करवाया था. इसके साथ ही 350000 रुपया नगद का इंतजाम करके घर में रखा था.

शिवानी और राहुल का रिश्ता तय हो चुका था. शिवानी की मां ने अपने दामाद को एक स्मार्टफोन दिया था. यह स्मार्टफोन सास और होने वाले दामाद के बीच रिश्ते की वजह बन गया. राहुल शिवानी की जगह उसकी मां से प्यार कर बैठा. सास और दामाद दोनों घंटा-घंटा बातें करते थे. दोनों की बातें एक दूसरे को अच्छी लगती थी. मगर बेटी और पिता को कभी यह भनक नहीं लगा कि यह गलत करने वाले हैं. शादी के 9 दिन ही बचे थे. 16 अप्रैल को उनकी शादी होने वाली थी.

जितेंद्र भी बेटी की शादी के लिए काम छोड़कर घर आ गए थे. पूरा परिवार में शादी की तैयारी अच्छी खासी चल रही थी. रविवार के दिन शिवानी की मां किसी काम का बहाना बनाकर घर से निकली थी. फिर वह घर वापस नहीं आई. घर वाले शिवानी की मां को बहुत खोजा मगर कहीं पता नहीं चला. इसके बाद शिवानी को खबर मिली की उसका होने वाला पति राहुल भी अपने घर में नहीं है उसे भी ढूंढा जा रहा है.

दामाद राहुल और होने वाली सास दोनों घर से गायब थे. घर में रखा हुआ 5 लाख का जेवर 350000 रुपया नगद लेकर गायब हो चुके थे. बेटी शिवानी ने बोला की मां ने ₹10 तक नहीं छोड़े हैं. जितेंद्र ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस शिकायत दर्ज की. इसके कुछ दिन के बाद एक फोटो के द्वारा यह बात सामने आया कि दोनों साथ में है. इस फोटो के वजह से घर वाले काफी खरी खोटी सुना रहे हैं. घर वाले को पता चल गया कि शिवानी की मां और शिवानी की होने वाला पति दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में है.

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
27.5 ° C
27.5 °
27.5 °
82 %
1.1kmh
96 %
Sat
27 °
Sun
32 °
Mon
27 °
Tue
29 °
Wed
32 °

Most Popular