अमेरिका ने हांगकांग को लेकर एक नई रिपोर्ट जारी की. इसमें बताया कि चीन हमसे नाराज हो गया है. जिसे लेकर अमेरिका विदेश मंत्रालय ने हाल ही में हांगकांग को और टिंबा को लेकर एक ठोस कदम उठाया है. इसके वजह से चीन गुस्से में है. अमेरिका की रिपोर्ट से पता चला है कि हांगकांग की सत्ता खत्म करने पर चीन की बदनामी हुई है.
अमेरिका की विदेश मंत्री रबियो ने तिब्बत में चीनी अधिकारियों पर निशाना बनाते हुए आरोप लगाया. जिससे अमेरिका और चीन के बीच तनाव जैसा माहौल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका विदेश विभाग की हांगकांग नीति अधिनियम रिपोर्ट 2025 में कहा कि चीन ने हांगकांग की सत्ता को पूरी तरह कुचल दिया है.
हांगकांग में मार्च 2024 में लागू राष्ट्रीय सुरक्षा अध्यादेश और 2020 के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को लेकर गहरी चिंता बताई. इसमें बताया गया की इन कानून को लेकर हांगकांग प्रशासन ने लोकतंत्र के अधिनियम का तोड दिया है. अमेरिका द्वारा आरोप लगाया कि हांगकांग प्रशासन ने लोकतंत्र समर्थकों को, पत्रकारों को, सामान्य नागरिक को अधिकारों को बेवजह तोड़ दिया है.
आपको बता दे विदेशी जजों के इस्तेमाल और जेल में रिमांड पर रखे गए कैदियों की संख्या हांगकांग में कानून के शासन खत्म करने का सबूत मांग रही है. हांगकांग की पुलिस की ओर से विदेश में रहने वाले 6 लोकतंत्र समर्थक के खिलाफ गिरफ्तारी करंट जारी की थी. जिसमें 127000 डॉलर इन पर इनाम रखा गया था. अगर कोई भी व्यक्ति उनकी जानकारी देता है तो वह यह इनाम का हकदार होता है.
आपको बता दे कि अमेरिका इसी गुस्से में आकर चीनी अधिकारियों का वीजा भी बंद कर दिया है. जिसके वजह से चीन से आवागमन का साधन और लेनदेन का कारोबार अभी बंद हो चुका है. अमेरिका ने कहा की लोगों को पहले गिरफ्तार कर हमें सोपे. तभी चीन से आने वाले लोगों का वीजा पास किया जाएगा. अन्यथा अभी सारे काम बंद रहेंगे.
