Homeदेश - विदेशअब मुंबई से दुबई तक हाई स्पीड चलेगी रेल मात्र 2 घंटे...

अब मुंबई से दुबई तक हाई स्पीड चलेगी रेल मात्र 2 घंटे में 2200 किलोमीटर का सफर तय करेगी

मुंबई से दुबई के बीच एक हाई स्पीड ट्रेन पानी के अंदर चलने वाली है. जो की मात्रा दो घंटे में 2200 किलोमीटर की दूरी तय कर लेगी. आपको बता दें यह हाई स्पीड ट्रेन 2030 तक बनकर कर तैयार हो जाएगी. आपको बता दे हैं भारत सरकार और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रीय सलाहकार ब्यूरो के द्वारा यह योजना पारित किया गया है. मुंबई और दुबई के बीच अंडरवाटर रेल लिंक प्रस्तावित किया गया है.

जिसमें दोनों देशों के बीच यात्रा का समय घटकर केवल 2 घंटे रह जाएंगे. हाई स्पीड ट्रेन 600 से 1000 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. आपको बता दे किया परियोजना कुछ साल पहले प्रस्ताव की गई थी लेकिन इसकी मंजूरी नहीं मिली थी. मुंबई और दुबई के बीच रेल को चलने से दोनों देशों के बीच कच्चे तेल समेत माल परिवहन और सुविधाजनक कारोबार भी हो सकती है.

आपको बता दें मुंबई और दुबई के बीच एयर ट्रैवल टाइम 3 घंटे 20 मिनट है, अब सिर्फ 2 घंटे में आप मुंबई से दुबई पहुंच सकते हैं. 2030 से यह वर्क स्टार्ट हो जाएगी मंजूरी और वित्तीय सहायता मिलना बाकी है. इसके मिलने के बाद काम तुरंत शुरू हो जाएगी. आपको बता दें अभी तक मुंबई और दुबई जाने के लिए हवाई दूरी लगभग 1929 किलोमीटर है. अगर आप कर ड्राइविंग करके जाते हैं तो लगभग तीन दिन 14 घंटे का समय लग सकता है. अगर आप समुद्र के रास्ते दुबई जाते हैं तो लगभग 2170 किलोमीटर लग सकता है.

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
27.5 ° C
27.5 °
27.5 °
82 %
1.1kmh
96 %
Sat
27 °
Sun
32 °
Mon
27 °
Tue
29 °
Wed
32 °

Most Popular