रियलमी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए हमेशा नया-नया मॉडल लाता है. जो कि ग्राहकों को काफी पसंद आता है इस बार भी रियलमी कुछ अपना नया मॉडल लॉन्च करने वाला है. जो कि भारत में बहुत जल्दी ही लांच होने वाली है. आपको बता दे रियलमी का यह दो नया फोन मार्केट में आने से पहले लोगों ने इसका इंतजार करना शुरू कर दिया है. रियलमी का यह फोन लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने वाली है. आईए जानते हैं इसके कुछ फीचर्स के बारे में.
भारत में रियलमी का दो नया फोन लांच होने वाला है. जिसमें c75 और C7 35 यह दोनों मॉडल जल्दी भारत में लॉन्च किया जाएगा. आपको बता दे अपकमिंग रियलमी C सीरीज फोन तीन अलग-अलग कलर में आपको मिलेगा. इसमें दो रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आने की उम्मीद है.

इन दोनों फोन में मैक्सिमम 6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज होने की बात बताई गई है इन दोनों फोनों में media Tek Helio G92 Max चिपसेट और 6000mah की बैटरी मिलेगी.
आईए जाने इनकी फीचर्स
इन दोनों Realme स्मार्टफोन में 6.72 इंच का फुल एचडी एलसीडी लगी हुई है जो 2400×10,80 पिक्सेल IPS LCD स्क्रीन लगी हुई है. जो 90hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. यह media Tek Helio G92 Max चिपसेट पर चलता है. इसमें 8GB RAM और 512 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज है. इसमें 50 मेगापिक्सल का में रियल कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है. फोन में ip69 रेटेड बिल्ड क्वालिटी है. इन दोनों फोनों में 6000mAh बैटरी के साथ 45 वाट का फास्ट चार्जिंग मिलता है. जो कि फोन को तुरंत चार्ज कर देता है.
