TRAI के आदेश पर एयरटेल जिओ, VI ने नेटवर्क कवरेज मैप वेबसाइट लॉन्च किया. इस वेबसाइट के वजह से करोड़ों यूजर्स की समस्या अब खत्म हो जाएगी. यह समस्या सिम इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए बहुत ज्यादा आती थी.
क्या प्रक्रिया से आईए जानते हैं
ट्राई के आदेश के अनुसार टेलीकॉम कंपनी एयरटेल जिओ, VI ने नेटवर्क कवरेज मैप वेबसाइट पब्लिश की. इससे करोड़ सिम यूजर को राहत मिलेगी. टेलीकॉम कंपनी एयरटेल जिओ VI ने अपने 2G, 4G, 5G कवरेज मैप का वेबसाइट लॉन्च कर दिया है. इस वेबसाइट के लॉन्च से टेलीकॉम कंपनियों की नेटवर्क कवरेज मैप पर देखा जा सकता है. टेलीकॉम कंपनियों ने वेबसाइट के साथ ऐप भी लॉन्च किया है ताकि सिम यूजर अपनी कंपनी चुन सकें.
सिम यूजर को क्या फायदा होगा यह जानते हैं
सिम यूजर को टेलीकॉम कंपनियों को चुनने में बहुत फायदा होगा. जिसे सभी लोग जानते हैं कि उनके एरिया में किस कंपनी का नेटवर्क अच्छा काम कर रहा है. यह पता लगाना बहुत मुश्किल है. टेलिकॉम ऑपरेटर नेटवर्क कवरेज मैप वेबसाइट और ऐप लॉन्च किया है.
आपको सिम खरीदते समय यह पता भी नहीं है कि आपके एरिया में कि टेलीकॉम कंपनी का नेटवर्क अच्छा काम कर रहा है. अब आप इस ऐप के द्वारा सिम खरीदने से पहले अपने एरिया में किस टेलीकॉम कंपनी का नेटवर्क सही काम कर रहा है. उसका आप सिम खरीद सकते हैं. आपको बता दे ट्राई ने दूरसंचार निगम के ऑपरेटर को जिओ स्पेशल स्पैटियल नेटवर्क कवरेज मैप वेबसाइट लांच किया है. इस पर जिओ के ऑपरेटर जाकर चेक कर सकते हैं.
इस वेबसाइट पर वायरलेस, वॉइस ब्रॉडबैंड जैसी सुविधा का पता लगाया जा सकता है. नेटवर्क मैप कवरेज एरिया से यूजर्स को बहुत राहत मिलने वाली है क्योंकि उनको अपने एरिया का पता नहीं रहता है कि हमारे एरिया में किस टेलीकॉम कंपनी का नेटवर्क अच्छा काम कर रहा है और वह सिम ले लेते हैं. सिम लेने के बाद वह पछताने लगते हैं. ट्राई ने यूजर्स को यह भी राहत दिया की 90 दिन के बाद नया सिम को एमएनपी करवा सकते हैं.
