Homeजीवन मंत्रआज हनुमान जयंती पर करें यह काम सभी मनोकामनाएं होगी पूरी

आज हनुमान जयंती पर करें यह काम सभी मनोकामनाएं होगी पूरी

इस साल 12 अप्रैल शनिवार को हनुमान जयंती मनाया जा रहा है. यह दिन बजरंगबली का के रूप में मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि आज बजरंगबली का जन्मोत्सव था. इसके अलावा कई शुभ योग भी आज बनते हैं. इसलिए आप हनुमान जयंती को इस तरह से मनाई कि आपकी सारी मनोकामनाएं आज पूरी हो जाए.

आज 57 वर्ष के बाद एक दुर्लभ पंचग्रही योग बन रहा है. जिसमें मीन राशि में पांच ग्रह बुद्ध, शुक्र, शनि, राहु और सूर्य एक साथ विरजमान होंगे. ऐसा सहयोग एक बार 1968 में बना था. मीन राशि इस समय लक्ष्मी योग, राजयोग के साथ हर सुख सुविधा इनकी कुंडली में उपलब्ध है. आपको बता दें पंचांग के अनुसार हनुमान जन्मोत्सव रवि, जय, हस्त और चित्रण नक्षत्र में मनाई जाती है. माना जाता है कि इस दिन अपनी राशि के अनुसार उपाय किया जाए तो हमें हनुमान जी की कृपा से हर मनोकामना पूर्ण होती है.

कौन सा राशि का क्या उपाय करें
वृषभ और तुला राशि के जातकों को हनुमान मंदिर में जाकर आज सुंदर पाठ करना चाहिए. इसके साथ ही बंदरों को मीठा खिलाने से शुक्र ग्रह मजबूत हो जाता है.

मेष राशि और वृश्चिक राशि वाले लोग के लिए हनुमान जी का अष्टक का पाठ करना चाहिए. मंदिर में मीठी प्रसाद लड्डू या बूंदी बांटना चाहिए यह उपाय करने से मंगल ग्रह मजबूत हो जाता है.

मिथुन राशि और कन्या राशि के लिए अरण्यकांड का पाठ करें. घी का दीपक जलाकर हनुमान जी को पान लंवग चढ़ाएं इससे बुध ग्रह मजबूत हो जाता है.

कर्क राशि वाले लोगों के लिए आज चांदी का गद्दा हनुमान जी को चढ़ाना शुभ होगा. हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करें इससे आपका चंद्रमा मजबूत होता है.

सिंह राशि वाले लोग के लिए आज मंदिर में मीठे भोजन का दान करना शुभ माना जाता है. और इसके साथ ही बाल कांड का पाठ करें इससे सूर्य ग्रह आपका मजबूत हो जाएगा.

धनु राशि और मीन राशि वालों लोग के लिए बृहस्पति मजबूत करना होगा. इसके लिए अयोध्या कांड का पाठ करना चाहिए. पीले फूल फल और मिठाई का भोग हनुमान जी को लगाएं इससे आपका बृहस्पति मजबूत हो जाएगा

मकर और कुंभ राशि वाले लोगों के लिए रामचरितमानस का पाठ करना चाहिए. एक लोटे में काली उरद की दाल भरकर हनुमान जी को अर्पित करें. इसके बाद उसे बहता हुआ जल में प्रभावित करें. इससे शनि देव की कृपा प्राप्त होती है

मीन राशि वालों के लिए हनुमान चालीसा का पाठ रोज करें. लड्डू का भोग हनुमान जी को लगाएं इसे हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है और आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होने लगती है.

इस तरह से आज हनुमान जयंती पर पूजा करें. उसे हनुमान जी प्रसन्न होंगे और आपकी सब मनोकामनाएं को आज पूरा कर देंगे.

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
33.1 ° C
33.1 °
33.1 °
38 %
2.8kmh
2 %
Sat
39 °
Sun
43 °
Mon
44 °
Tue
44 °
Wed
44 °

Most Popular