धनबाद की महिला क्रिकेटर खिलाड़ी आईपीएल क्रिकेटर का जलवा बिखरते हुए अंडर-19 राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार जीत हासिल की. अभी आईपीएल क्रिकेट का समय है. हर कोई आईपीएल का दीवाना है. धनबाद के महिला क्रिकेटर खिलाड़ियों ने जेएसीए जिला अंदर 19 वुमन क्रिकेट टूर्नामेंट का जीत हासिल किया.
जीत के बाद धनबाद लौट रही खिलाड़ियों का स्वागत पूरे धनबाद के लोगों ने किया. इस महिला क्रिकेटर खिलाड़ियों के वजह से कोयलांचल के लोग का शान बढ गया है. धनबाद की महिला क्रिकेटर टीम नेम टूर्नामेंट में जबरदस्त किया. पहले मैच में सभी टीमों को हराया. उसके बाद जमशेदपुर टेल्को ग्राउंड में खेले गए फाइनल मैच में टीम ने सिमडेगा को 66 रन से हराया.

धनबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 का ओवर रन में 10 विकेट पर 188 रन का स्कोर बनाया. इसके बाद सिमडेगा की टीम ने 41.3 ओवर में 10 विकेट पर 122 रन बनाकर खेल को खत्म किया. टूर्नामेंट में वृष्टि कुमारी ने किस विकेट पर 190 रन बनाकर जीत दिलाई.
इस जीत के वजह से पूरे धनबाद में इन बेटियों का नाम रोशन हो चुका है. और आने वाले सभी खिलाड़ियों का भी मनोबल बढ़ गया है. आपको बता दे इन महिला खिलाड़ियों में आनंदित दास का इस वर्ष महिला विश्व कप T20 में चयन किया गया है.
अंडर-19 महिला टीम मैं अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया और धनबाद को जिताया. इस महिला क्रिकेटर टीम की वजह से पूरे धनबाद जश्न का माहौल है.
