मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट्स राइटर को 8 विकेट से हराकर आईपीएल में छठा स्थान प्राप्त किया आपको बता दे अश्वनी कुमार ने 4/ 24 का शानदार स्पैल दिया. आपको बता दे मुंबई इंडियंस ने 21 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत के बाद आईपीएल की अंक हासिल की मुंबई की टीम ने छठे स्थान पर पहुंचकर अपना एक अलग रिकॉर्ड बनाया.
इसके बाद डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर तीन मैच में सिर्फ एक बार ही जीत के साथ पहुंचे. तीन मैच में एक जीत और दो हर के साथ छठे नंबर पर पहुंची मुंबई इंडियन का नेट रन रेट 0.309 है. इसके बाद जीत और हर के बाद कोलकाता नाइट्स का नेट रनरेट -1.428 हो चुका है.
पहले पोजीशन पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है. जिसने अपने दोनों मैच जीते हैं. उनका नेट रन रेट सबसे ज्यादा 2.26 है. चेन्नई सुपर किंग, सनराइज हैदराबाद, राजस्थान रॉयल तथा कोलकाता नाइट्स को छोड़कर सभी टीमों का नेट रन रेट ज्यादा है.
आपको बता दे की मुंबई सबसे आखरी पोजीशन पर था जो कि अब इस जीत के बाद छठे नंबर पर आ चुका है. इस जीत के बाद आईपीएल 2025 के रन टेबल पर एक बड़ा बदलाव आया. मुंबई इंडियंस की जीत के खुशी में सारे खिलाड़ी झूम उठे.
