भोपाल के एक रैपीडो बाइक ड्राइवर से चाकू के हमला करके लगभग 22000 रुपए और मोबाइल लूट लिए. इस घटना के बाद रैपीडो बाइक ड्राइवर काफी डर चुका है. वह अपने परिवार वाले के साथ पिलानी थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाया.
आपको बता दे मध्य प्रदेश भोपाल के रैपीडो बाइक ड्राइवर पर चाकू से हमला करके उसे लगभग ₹22000 और मोबाइल लूट लिया गया. इस घटना से रैपीडो बाइक ड्राइवर काफी डरा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के कमिश्नर अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसते रहते हैं. लेकिन आज भोपाल में लूटपाट की घटना को अंजाम देते हुए एक अपराधी ने रैपीडो बाइक ड्राइवर से चाकू के बल पर लगभग ₹22000 और मोबाइल लूट लिया.
यह शातिर बदमाश पुलिस के हाथों से कैसे बचे हुए हैं. इस घटना के बाद रैपीडो बाइक ड्राइवर इतना डरा हुआ है की घटना के 6 दिन के बाद पुलिस से शिकायत की वह भी अपने परिवार वाले के कहने पर. यह घटना 24 मार्च की है. शिकायत के बाद थाना के प्रभारी ने बताया सेमरा चंदवड का रहने वाला 24 वर्षीय अंकित सिंह रैपीडो बाइक ड्राइविंग करता है. अंकित एमसीए के निजी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है. वह अपनी खर्च निकालने के लिए पार्ट टाइम जॉब करता है.
घटना 24 मार्च को करीब 5:00 बजे का है. उसे एक संदेश आया एक व्यक्ति ने उसकी बाइक को छोला मंदिर जाने के लिए बुक किया था. उसने अपना नाम शुभम कहार बताया. उसे लेने के लिए अंकित ने ठीक समय पर जैक रोड पर पहुंचा. वहां से उसे लेकर छोला मंदिर गया. फिर शुभम ने पैसे ना होने का बहाना बनाकर उसे रत्नागिरी पिपलानी कॉलोनी ले गया.
शुभम बोला वहां पर पैसे लेकर दे देगा इसके बाद अंकित ने उसे लेकर जा ही रहा था. तभी बीच में एक क्वार्टर के पास खाली आवास के पास बाइक को रुकवाया. और चाकू निकाल कर उसके साथ मारपीट करने लगा. चाकू के बल पर उसने उसका मोबाइल और करीब ₹22000 लूट लिया. फिलहाल थाना प्रभारी इसकी जांच कर रहे हैं और आश्वासन दिया गया है कि जल्दी अपराधी पकड़ा जाएगा.
