जमशेदपुर जिले के चांडिल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने परिवार के लोगों को मौत के घाट उतार दिया. झारखंड के जमशेदपुर जिले में चांडिल थाना के क्षेत्र में एक शराबी व्यक्ति ने अपनी ही परिवार के लोगों को अपने हाथों से मार डाला पुलिस ने बताया कि व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
मामला क्या है पुलिस के अनुसार किराए के मकान में रहने वाला एक मजदूर पत्नी रेज कली का काम करती है और व्यक्ति बहुत शराबी है वह आए दिन शराब पीता है शराब पीने के वजह से उसका मानसिक संतुलन काम नहीं करता है. बताया जा रहा है की आरोपी व्यक्ति अपनी पत्नी और पांच साल के बेटे को तवा से मारकर हत्या कर दी आरोपी का नाम सुकरामुंडा है.
आपको बता दे यह मामला चांडिल के कपाली थाना क्षेत्र की है यह घटना, सुखराम मुंडा के गिरफ्तार होने के बाद पता चला पुलिस ने पूछताछ की, सुकरामुंडा के अनुसार सुकरामुंडा खरसावां जिले के सिलिपिड गांव का रहने वाला है वह अपने परिवार के साथ कपाली के तामोलिया कालाधोरा गांव में किराए के मकान पर रहता है. वह मजदूरी का काम करता है और पत्नी रेजा का काम करती है. पुलिस के अनुसार सुकरामुंडा ने बताया. रविवार को दोनों पति-पत्नी नशे में थे. नशे के हालात में दोनों में भयानक झगड़ा हो गया.
पिछले कई दिनों से सुखराम मुंडा ज्यादा नशा पान करता था. वह नशे के हालात में अपनी पत्नी से झगड़ा करता था. दोनों पति-पत्नी नशा करते थे. सोमवार को करीब 5:30 बजे सुबह उठकर अपनी पत्नी को खाना बनाने के लिए बोला मगर उसकी पत्नी खाना बनाने के लिए नहीं उठी. गुस्से में चूल्हे के पास रखे तावा उठाकर सुखराम पत्नी पर वार कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद सुखराम मुंडा नशे की हालत में 5 साल का बेटा के ऊपर भी वार कर दिया. जिसके बाद उसके भी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को बताया गया की एक व्यक्ति नशे की हालत में अपने परिवार वाले का हत्या कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार आसपास के लोगों ने बताया कि नशे की हालत में पति-पत्नी रोज झगड़ा करते थे. घटना की सूचना पाकर कपाली थाना प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ पहुंचे और अंदर जाकर दोनों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सुखराम मुंडा को गिरफ्तार कर लिया गया. शुक्र मुंडा के भाई और उसकी पत्नी ने बताया कि नशा करने के बाद सुखराम अक्सर लड़ाई करता था. वे लोग मजदूरी का काम करते थे मजदूरी का काम करके किराया के मकान पर रहते थे. आए दिन दोनों झगड़ा करते थे और झगड़ा इतना ज्यादा करते थे कि दोनों दूसरे को को मारने पर उतारू हो जाते थे.
