Homeक्राइमअमृतसर जा रही ट्रेन में सीट को लेकर चली तलवारे, दो सगे...

अमृतसर जा रही ट्रेन में सीट को लेकर चली तलवारे, दो सगे भाई हुए घायल. क्या है मामला आइए जाने

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें नांदेड से अमृतसर जा रही सचखंड एक्सप्रेस में सेट को लेकर मारपीट हो गई. ट्रेन मथुरा स्टेशन पर रुकी तो तलवारों से दो सगे भाइयों पर हमला कर दिया. इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

आपको बता दे हजूर साहिब नांदेड़ से अमृतसर जा रही सचखंड एक्सप्रेस में आज सेट को लेकर दो सगे भाइयों पर तलवार चली ट्रेन मथुरा जंक्शन पर पहुंची ही थी की पगड़ी धारी ने स्टेशन पर दोनों युवक को घेर लिया और तलवार से हमला कर दिया. हमले में दोनों युवक घायल हो गए उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जीआरपी माथुर ने पगड़ी धारी को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ शुरू की.


आपको बता दे मामला आज बुधवार सुबह की है. मथुरा आने के लिए सचखंड एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में युवक सवार हुआ था. प्रवीण ट्रेन की सीट को लेकर कुछ पगड़ी धारी से बहस हो गई. जिस कोच में सवार थे दूसरे यात्रियों ने शांत कराया. ट्रेन जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर रुकी तो पगड़ी धारी ने प्रवीण पर हमला कर दिया. इधर प्रवीण को लेने के लिए स्टेशन पर पहुंचा उसका भाई विनय बीच बचाव करने के लिए आया तो उसे पर भी तलवार से हमला कर दिया.

इसके बाद प्लेटफार्म पर पैसेंजरों का अफरा तफरी मच गई. सारे पैसेंजर इधर-उधर भागने लगे. दोनों युवकों प्रवीण और विनय को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. आपको बता दे जीआरपी थाना प्रभारी ने घायल युवकों को पिता को सूचित किया. पिता इंद्रजीत ने गुरदेव सिंह, गुजराज सिंह, करनप्रीत सिंह, विशालदीप सिंह के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. इसके बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आपको बता दें आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद उनके साथियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. करीब डेढ़ घंटा तक ट्रेन को रोक रखा.


घटना की जानकारी
ट्रेन में सवार एक यात्री ने बताया की आगरा से ट्रेन में सवार हुए यात्री की बहस एक पगड़ी धारी से हो गई. इसके बाद दूसरे यात्रियों ने दोनों को समझा बूझकर शांत किया. आपको बता दे इस घटना के बाद ट्रेन में सवार युवक प्रवीण अपने साथियों को फोन करके स्टेशन पर बुलाया स्टेशन पर उतरते ही प्रवीण के साथियों ने पगड़ी धारीओ से लड़ाई करने लगे. इस झगड़े के बाद एक यात्री ने पगड़ी धारी की पगड़ी खींच ली इससे उसे गुस्सा आ गया. उसके बाद जीआरपी पुलिस ने हस्तक्षेप की और मामले की पूरी गंभीरता से जांच की. सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
28.2 ° C
28.2 °
28.2 °
79 %
1.8kmh
100 %
Sat
28 °
Sun
32 °
Mon
27 °
Tue
29 °
Wed
32 °

Most Popular