Homeप्रदेशझारखंडजंगली हाथी ने महिला को सुड में उठाकर दूर फेंका जिससे महिला...

जंगली हाथी ने महिला को सुड में उठाकर दूर फेंका जिससे महिला हुई घायल

आए दिन जंगली हाथियों के उपद्रह के घटनाएं सामने आ रही है, ऐसी ही घटना लातेहार के जंगल में हुई है, लातेहार जिला के कई इलाकों में हाथियों के झुंड के वजह से बहुत सारी परेशानियों का सामना गांव वाले कर रहे हैं, शनिवार को बालूमाथ के मारंगलोया जंगल में महुआ चुनी गई महिलाओं पर हाथियों के झुंड में से एक हाथी ने एक महिला को सूंड में उठाकर बहुत दूर फेंक, जिससे महिला हो गई घायल

किसी भी तरह महिला ने हो संभाला और पेड़ की पीछे छुप गई, इससे उसकी जान बच गई, उसके बाद महुआ चुन रही महिला की और हाथियों को आते देख महिलाएं डर गई और वहां से चिल्लाते हुए भागने लगी अपनी जान बचाकर, महिलाओं के हल्ला सुनकर गांव वाले भी वहां पहुंचे और जोर से चिल्ला कर हाथियों को वहां से भगा दिया गया, जिस महिला को एक हाथी ने चोट पहुंचा है उसे महिला का नाम सुनीता देवी बताया जा रहा है

मौके पर वन विभाग की टीम वहां पहुंची और घटना की छानबीन कर रही है, महिला को गांव वाले ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया और उसका प्राथमिक उपचार करवाया लेकिन अस्पताल वालों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया

वन विभाग की टीम घायल महिला से मिलने पहुंचे, विभाग के द्वारा घायल महिला के इलाज के लिए उचित मुआवजा भी दिया जाने के बाद की गई, वन विभाग की टीम हाथियों को जंगल से और दूर भगाने की पूरी प्रयास की जा रही है, वन विभाग के द्वारा तत्काल घायल महिला की इलाज के लिए आर्थिक मदद की गई है बताया जा रहा है कि हाथियों के झुंड में कम से कम 18 17 हाथि है !

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
25.3 ° C
25.3 °
25.3 °
91 %
1.6kmh
100 %
Wed
25 °
Thu
28 °
Fri
29 °
Sat
32 °
Sun
32 °

Most Popular